12वीं की परीक्षा के लिए छात्रा को मिलेगा विशेष अवसर : डा. चीमा

punjabkesari.in Friday, Mar 06, 2015 - 04:50 AM (IST)

बटाला (बेरी): जिला गुरदासपुर के कस्बा काहनूवान में 12वीं की परीक्षा देकर घर लौट रही छात्रा पर तेजाब फैंकने की घटना को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा मंत्री डा. दलजीत सिंह चीमा ने उसे 12वीं की परीक्षा के लिए विशेष अवसर देने का फैसला किया है। इसके साथ ही उन्होंने गुरदासपुर के जिलाधीश व एस.एस.पी. को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
 
डा. चीमा ने बताया कि यह बहुत ही निंदनीय घटना है। उन्होंने पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड को हिदायत दी कि छात्रा के स्वस्थ होने पर उसे विशेष अवसर देते हुए 12वीं के बाकी बचे पेपरों की विशेष परीक्षा ली जाए। 
 
उन्होंने यह भी कहा कि इस छात्रा द्वारा दी परीक्षाओं का परिणाम बारहवीं की परीक्षाओं के साथ ही घोषित किया जाएगा। डा. चीमा ने पीड़ित छात्रा के परिवार में उसके भाई से फोन पर बातचीत करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग व राज्य सरकार की ओर से उसकी हरसंभव मदद की जाएगी। उन्होंने गुरदासपुर के जिलाधीश डा. अभिनव त्रिखा व एस.एस.पी. गुरप्रीत सिंह तूर से फोन पर बातचीत करते हुए आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News