आगामी 2 वर्षों में होगा पंजाब का कायाकल्प: बादल

punjabkesari.in Friday, Mar 06, 2015 - 04:47 AM (IST)

श्री आनंदपुर साहिब (आंगरा, बाली): पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र की गठबंधन सरकार ने देश में फैडरल ढांचा स्थापित करने की दिशा में कई ठोस कदम उठा कर शिरोमणि अकाली दल की तरफ से इस संबंध में लंबे समय से लिए जा रहे स्टैंड की पुष्टि कर दी है। 
 

शिअद द्वारा होला मोहल्ला के मौके पर आज यहां करवाई गई एक विशाल राजनीतिक कान्फ्रैंस को संबोधित करते हुए प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा केंद्रीय टैक्सों में राज्यों का हिस्सा 32 फीसदी से बढ़ा कर 42 करने से अब केंद्र सरकार द्वारा नीतियों का गठन करने एवं स्कीमें बनाने में राज्यों की भूमिका बढ़ गई है। बादल ने ऐलान किया कि इस वर्ष आ रहे श्री आनंदपुर साहिब के 350 वर्षीय स्थापना दिवस को पंजाब सरकार द्वारा सरकारी तौर पर बड़े स्तर पर मनाया जाएगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News