एक कॉल से मिलेगी Students को कोर्स की जानकारी

punjabkesari.in Thursday, Mar 05, 2015 - 02:59 PM (IST)

चंडीगढ़ (रश्मि रोहिला): हायर एजुकेशन से जुड़ी कोई भी जानकारी पाने के लिए यूनिवर्सिटी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। स्टूडैंट अब किसी भी कोर्स की जानकारी मिनटों में कॉल कर पा सकेंगे। स्टूडैंट्स की सुविधाओं के मद्देनजर यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन ने डायरैक्टर इनवर्ड डायलिंग (डी.आई.डी.) योजना शुरू की है। 
 
योजना की जानकारी स्टूडैंट्स तक पहुंचाने के लिए यू.जी.सी. ने देशभर की तमाम यूनिवर्सिटी एवं कॉलेजों में सर्कुलर भेज दिया है। इसमें बताया है कि नए सत्र से कोई भी स्टूडैंट यू.जी.सी. के इस टोल फ्री नंबर 0011-23604 के पीछे यू.जी.सी. साइट पर दिए संबंधित अधिकारी के सफिक्स नंबर जोड़कर संपर्क कर कोर्सो, रिसर्च, स्कॉलरशिप एवं विभिन्न प्रोग्रामों से जुड़ी जानकारियां पा सकेंगे। बता दें कि पहले यू.जी.सी. की तरफ से ऐसा कोई नंबर जारी नहीं किया गया था।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News