मोदी कैबिनेट से हरसिमरत को वापस बुलाए शिअद: बाजवा

punjabkesari.in Thursday, Mar 05, 2015 - 05:20 AM (IST)

चंडीगढ़: भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन पर अकाली दल अगर वास्तव में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ है, तो वह अपनी नेता हरसिमरत कौर बादल को केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पद से हटाते हुए भाजपा से गठबंधन तोड़ दे। अकाली दल को यह नसीहत देते हुए पंजाब कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि आप 2 किश्तियों की सवारी नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि शिअद की बयान देने के बाद हाथ खींचने की पुरानी आदत है। 
 
उन्होंने मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को ऊधम सिंह नगर को उत्तराखंड में शामिल करने की याद दिलवाते हुए कहा कि एन.डी.ए. सरकार ने उत्तर प्रदेश को दोफाड़ कर दिया था। अकाली दल ने इसका विरोध किया था लेकिन अपनी मांग पूरी न होने के बावजूद अकाली दल वाजपेयी सरकार में बना रहा। बाजवा ने कहा कि पंजाब से जुड़े कई मुद्दों पर भाजपा सरकार ने बादल को नजरअंदाज कर दिया है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News