साइकिल पर भटिंडा पहुंचा 65 वर्षीय ‘जवान’

Thursday, Mar 05, 2015 - 12:09 AM (IST)

भटिंडा(पायल): यह जज्बे की ही बात है कि जहां आज के युवा कुछ किलोमीटर तक साइकिल चलाने में ही बुरी तरह हांफ जाते हैं वहीं जालंधर निवासी 65 वर्षीय ‘जवान’ डा. बी.एस. भौरा साइकिल पर ही जालंधर से भटिंडा पहुंच गए और इससे आगे ऐतिहासिक नगरी तलवंडी साबो स्थित तख्त श्री दमदमा साहिब में नतमस्तक होने गए। 

भटिंडा पहुंचने पर भटिंडा साईकलिंग गु्रप के पदाधिकारी डिप्टी जैन व डा. अमृत सेठी ने उक्त साहसी बुजुर्ग का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें औरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया। डा. भौरा ने बताया कि तख्त श्री दमदमा साहिब के दर्शन करने की उनकी प्रबल इच्छा थी, इसलिए वह अपने दोस्त के साथ इस यात्रा पर निकले हैं। 
 
उन्होंने बताया कि नियमित साइकिल चलाने के कारण वह इसके अभ्यस्त हो चुके हैं और साइकिल चलाना उनके निरोगी होने की भी सबसे बड़ी वजह है। उन्होंने बी.सी.जी. पदाधिकारियों का आभार जताते हुए भटिंडा में साइकङ्क्षलग गु्रप शुरू करने पर उन्हें बधाई दी। 
 
Advertising