‘स्वाइन फ्लू से बचने के लिए इलायची, कपूर का पाऊडर सूंघें’

Tuesday, Mar 03, 2015 - 12:36 AM (IST)

जैतो(जिंदल): पूरे संसार में स्वाइन फ्लू की भयानक बीमारी लगातार बढ़ती जा रही है व बड़ी संख्या में लोग इस बीमारी का शिकार हो रहे हैं। इस बीमारी संबंधी शिवालिक पब्लिक स्कूल में एक सैमीनार लगाया गया। इस मौके पर स्कूल के पिं्रसीपल अनूप कुमार चोपड़ा ने विद्याॢथयों को स्वाइन फ्लू संबंधी विस्तृत जानकारी देते हुए इससे बचने के लिए कुछ जरूरी बातें विद्याॢथयों से सांझी कीं।

उन्होंने बताया कि यह बीमारी एक-दूसरे के सम्पर्क में आने से होती है व इसकी रोकथाम के लिए कपूर व छोटी इलायची को पीसकर इसे रुमाल में बांधकर अपने पास हमेशा रखें व हर आधे घंटे बाद इसकी खुशबू लंबी सांस से अंदर खींचें। उन्होंने बताया कि ऐसा करने से काफी हद तक इस भयानक बीमारी से अपना बचाव किया जा सकता है। इस मौके पर प्रबंधकी कमेटी के नेता गौरव गर्ग, चरनदास मित्तल व राम सरूप बांसी सी.ए. ने भी अपने विचार पेश किए।
 
Advertising