बंगाल व केरल की तरह ऋण माफी लेने में विफल हुई बादल सरकार: अमरेन्द्र

Monday, Mar 02, 2015 - 05:20 AM (IST)

जालंधर (धवन): पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने आज केंद्रीय वित्त आयोग द्वारा पंजाब को ऋण माफी देने से इंकार कर देने के लिए मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि अगर वित्त आयोग केरल तथा पश्चिम बंगाल के ऋण माफी केसों को स्वीकार कर सकता है तो फिर पंजाब के साथ भेदभाव क्यों किया गया।

उन्होंने कहा कि ऋण माफी लेने के लिए बादल सरकार को अच्छे ढंग से पंजाब का केस पेश करना चाहिए। बादल ने हमेशा हर मामले का राजनीतिकरण करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि बादल को यह बात समझनी चाहिए कि अगर केरल व पश्चिम बंगाल अपने राज्यों का केस प्रभावशाली ढंग से केंद्र के पास रख सकते हैं तो फिर पंजाब को मिली विफलता के लिए अकाली सरकार जिम्मेदार है। 
 
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब ने केंद्रीय सहायता लेने का एक सुनहरी अवसर गंवा दिया है जिसके लिए केंद्र व पंजाब के मध्य बढ़ रहा टकराव भी जिम्मेदार है। 
Advertising