नगर कौंसिल की लापरवाही के कारण पूर्व सैनिक की मौत

Monday, Mar 02, 2015 - 02:19 AM (IST)

पटियाला (जोसन): आज नगर कौंसिल सनौर की लापरवाही के कारण पूर्व सैनिक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सनौर की फिरनी फतेहपुर रोड नजदीक गुरुद्वारा श्री अकालगढ़ साहिब के पास नगर कौंसिल सनौर के कर्मचारियों की ओर से एक बड़ा गड्ढा खोदा गया परन्तु वहां कोई सावधानी बोर्ड नहीं लगाया गया। 
 
आज सुबह लगभग 5.30 बजे मोहल्ला बलोचां वाला के निवासी पूर्व सैनिक करतार सिंह जो कि सनौर अड्डा मंडी में अपनी फसल की बोली करवाने के लिए मोटरसाइकिल पर पटियाला जा रहा था कि वह मोटरसाइकिल सहित इस गड्ढे में जा गिरा। वहां मौजूद लोगों ने उसे बाहर निकाला और 108 नंबर एम्बुलैंस की सहायता से उसे पटियाला के राजिन्द्रा अस्पताल में भेजा, जहां उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद थाना सनौर के ए.एस.आई. सर्बजीत सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ घटना की जांच की और गड्ढे में गिरे हुए मोटरसाइकिल को बाहर निकलवाया। 
 
हादसे के बाद नगर कौंसिल सनौर के कर्मचारियों ने इस गड्ढे के दोनों ओर चेतावनी बोर्ड लगा दिए और इस रास्ते को बंद कर दिया। लोगों ने प्रशासन से मांग की कि नगर कौंसिल सनौर के कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। 
Advertising