देसी तरीके अपनाकर पंजाबियों ने ढूंढा स्वाईन फ्लू का इलाज!

Monday, Mar 02, 2015 - 04:20 PM (IST)

जालंधर: स्वाईन फ्लू के कारण पंजाब सहित पूरे भारत में बहुत से लोग मौत की नींद सो चुके हैं। लोगों में स्वाईन फ्लू का इतना ज्यादा डर बैठ गया है कि अब देसी तरीके अपनाकर वह स्वाईन फ्लू से बचने की कोशिश कर रहे हैं। लोग दुकानों से मुशकपूर, लौंग, हींग, इलायची आदि खरीद कर इसकी पुड़ियां बना कर अपने पास रख रहे हैं और बार-बार इसको सूंघते नजर आ रहे हैं। 
 
लोगों का विश्वास है कि इसकी सुगंध से स्वाईन फ्लू के कीटाणु मर जाते हैं। लोग इन पुड़ियों को कलाईयों पर बांध कर घूम रहे हैं। इस कारण मुशकूपर, इलायची आदि की मांग बहुत ज्यादा बढ़ गई है और लोग धड़ाधड़ इसको खरीद रहे हैं। लोगों ने चाहे कई तरीके ढूंढ लिए हैं, इस बीमारी से बचने के लिए पर इस खतरनाक बीमारी से बचने के लिए सरकार कुछ करती नजर नहीं आ रही। 
Advertising