बालों से पकड़ कर घर से बाहर निकाला, पड़ोसन का तोड़ा दांत

Sunday, Mar 01, 2015 - 04:28 AM (IST)

फिल्लौर (भाखड़ी): चौधरी के गोद लिए गांव में कांग्रेस की पंचायत ने अदालत के स्टे के बावजूद महिला व उसके बच्चों को जबरन घर से बाहर निकालने के लिए घर में घुसकर तोड़-फोड़ व मारपीट की। इसके अलावा घर के सामान को बाहर निकाल कर आग लगा दी। उन्होंने बीच-बचाव करने आई पड़ोसन महिला का दांत भी तोड़ दिया।  
 
फिल्लौर के नजदीकी गांव गन्ना पिंड जिसे जिला जालंधर से कांग्रेसी सांसद संतोख सिंह चौधरी ने विकास करने व मॉडर्न बनाने के लिए गोद लिया हुआ है, के लोग पिछले 24 घंटों से दहशत के साए में जी रहे हैं। गत दिवस पुरानी रंजिश के चलते एक गुट के 20 के करीब लोगों ने अपने विरोधियों को सबक सिखाने के लिए हमला करने की नीयत से हवाई फायर किए, जबकि उनकी गाडिय़ां व घर तोड़ दिए। 
 
उक्त घटना की दहशत लोगों के दिल से अभी निकली नहीं थी कि आज उक्त गांव की महिला ने अपने ही गांव की पंचायत के सरपंच व पंचों पर धक्केशाही के गंभीर आरोप लगाते हुए उनके विरुद्ध शिकायत दे दी। 
 
पत्रकारों से बातचीत करते हुए गांव की रहने वाली महिला दिशो (35) पत्नी कुलदीप राम ने बताया कि उसकी अपने पति के साथ अनबन चल रही है। गांव की पंचायत ने डेढ़ वर्ष पहले प्रस्ताव पास कर उसे गांव में पड़ी 5 मरले शामलाट की जगह अलॉट कर दी जिसमें वह डेढ़ लाख रुपया लगाकर अपना घर बनाकर अपने 2 बच्चों के साथ रह रही है। कुछ दिनों से गांव की पंचायत जो कांग्रेस पार्टी की है, उस पर दबाव बना रही थी कि वह इस जगह को खाली कर बाहर निकल जाए जबकि उसके पास अदालत का स्टे है। आज सुबह गांव के सरपंच गुलजारी लाल जिसके साथ पंच रणजीत सिंह, मीता व जसविंद्र थे, महिला के घर में आए व उसे तुरंत जगह खाली करने को कहा।
 
जब उसने पंचायत को अदालत से मिले स्टे के कागजात देखने को कहा तो उन्होंने कागज फाड़ डाले और उसे बालों से पकड़ घसीट कर घर से बाहर निकालने की कोशिश कर कपड़े फाड़ दिए। जब वह और उसके बच्चे बाहर नहीं निकले तो पहले पंचायत ने उसका घर में पड़ा सामान तोडऩा शुरू कर दिया व बाद में उसके बिस्तर और कपड़े घर के बाहर निकाल कर उन्हें आग लगा दी। 
 
बचाव के लिए उसने कई बार पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन किए परंतु जो 2 पुलिस मुलाजिम वहां पर आए, उन्होंने भी उसकी मदद करने की बजाय उसे यह कहना शुरू कर दिया कि वह पुलिस थाने जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवाए। 
 
इस दौरान गांव की पंचायत व पुलिस मुलाजिम वापस चले गए परंतु आधे घंटे बाद पंचायत के ही कुछ लोगों ने दोबारा उसके घर पर हमला बोल उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। जब उसका बचाव करने गांव की एक अन्य महिला बलबीर कौर आई तो उन्होंने उसके साथ भी मारपीट कर उसका एक दांत तोड़ दिया। 
 
दूसरी तरफ गांव के सरपंच गुलजारी लाल व उसके सहयोगी पंचायत मैंबरों से बात की तो उन्होंने बताया कि जिस जगह पर उक्त महिला रह रही है, वह घर उसने नहीं बनाया बल्कि वह कमरा पंचायत की जमीन पर बच्चों के लिए जिम बनाया गया था जिसमें उसने रातों-रात घुसकर कब्जा कर स्टे ले लिया। 
 
अदालत की तरफ से दिया उसका स्टे खत्म हो चुका है। इस पर पंचायत ने उसे बाहर निकल जाने के लिए कहा था, उन पर जो धक्केशाही के आरोप लगाए जा रहे हैं वे सरासर गलत हैं। इस संबंध में थाना प्रभारी फिल्लौर लखविंद्र सिंह ने कहा कि उन्हें घटना की शिकायत मिल चुकी है जिसकी जांच जारी है।
Advertising