क्या विधु जैन के हत्यारों तक पहुंच पाएगी CBI

Saturday, Feb 28, 2015 - 11:01 AM (IST)

लुधियाना(तरुण): मालेरकोटला में विधु जैन की हुई जघन्य हत्या का मामला सी.बी.आई. के हाथों तक पहुंचने में भले ही देर हुई हो परंतु क्या देश की सबसे बड़ी जांच एजैंसी सी.बी.आई. विधु जैन के हत्यारों को पकड़ पाएगी। 
 
इन्हीं सवालों के जवाब मांगते हुए श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष कुलदीप सुराणा ने कहा कि 30 सितम्बर 2013 को मालेरकोटला में विधु जैन की निर्ममतापूर्वक हत्या हुई थी।
 
हत्याकांड को साम्प्रदायिक रंग देकर मौजूदा सरकार व पुलिस ने ढीला रुख अखित्यार किया था। यही कारण है कि आज तक विधु जैन के हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।
 
पुलिस के ढुलमुल रवैये के बाद समस्त जैन समाज ने सबसे पहले सी.बी.आई. जांच के लिए देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति सहित पंजाब के मुख्यमंत्री के अलावा मानवाधिकार आयोग से इंसाफ की गुहार लगाते हुए कहा कि हत्यारों को पकड़ कर फांसी की सजा दी जाए।
Advertising