अब चोरों ने बनाया धार्मिक स्थल को निशाना

punjabkesari.in Saturday, Feb 28, 2015 - 01:27 AM (IST)

पठानकोट (शारदा): आए दिन चोरी की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि होती जा रही है तथा चोरों ने रिहायशी क्षेत्रों के बाद अब मंदिरों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी के तहत बीती रात चोरों ने गांव बेगोवाल तारागढ़ के प्राचीन शिव मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए मंदिर के गोलक के ताले तोड़कर उसमें जमा अनुदान राशि चुरा कर ले गए। 
 
यह जानकारी मंदिर के पुजारी संतोष शर्मा ने देते हुए बताया कि वह सुबह जब मंदिर आए तो ताले टूटे हुए थे। जब उन्होंने अंदर जाकर देखा तो गोलक का ताला टूटा हुआ था तथा उसमें जमा अनुदान राशि भी गायब थी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा भगवान शिव की मूति पर श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए गए पैसों के हार भी गायब थे। उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि शीघ्र-अतिशीघ्र ऐसी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चोरों को पकड़कर ठोस कार्रवाई की जाए।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News