जब 9 पुरुषों पर भारी पड़ी ये महिला

punjabkesari.in Friday, Feb 27, 2015 - 10:47 AM (IST)

भटिंडा (पायल): प्रत्येक क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों को कड़ी टक्कर दे रही हैं और नगर निगम चुनाव भी इससे अछूते नहीं रहे। यहां एक नारी 9 पुरुषों पर भारी पड़ी और उन्हें पछाड़ते हुए जीत का ताज अपने सिर पर सजाने में कामयाब हुई है। 

महानगर के वार्ड नंबर-41 में अन्य वार्डों के मुकाबले सबसे अधिक 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे थे जिनमें से 9 पुरुष थे जबकि 3 महिलाएं थीं। अंजना रानी भाजपा की उम्मीदवार थी जिन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी 8 पुरुषों व 2 महिला उम्मीदवारों को हराकर जीत हासिल की है। 

अंजना रानी को 773 वोट हासिल हुईं जबकि 585 वोट के साथ आजाद उम्मीदवार विश्वनाथ दूसरे, 511 वोटके साथ कांग्रेसी उम्मीदवार पुष्पा रानी तीसरे और 412 वोट के साथ आजाद उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह ढिल्लों चौथे स्थान पर रहे। 

 इसके अलावा आजाद उम्मीदवार अमित चोपड़ा को 325, आजाद उम्मीदवार मिंटू को 108, पी.पी.पी. के उम्मीदवार जश्नदीप सिंह को मात्र 91, आजाद उम्मीदवार अजविंद्र सिंह को मात्र 63, आजाद उम्मीदवार हरसरूप सिंह को मात्र 40, आजाद उम्मीदवार राजिन्द्र कुमार को मात्र 20, आजाद उम्मीदवार शीला रानी को मात्र 19 और आजाद उम्मीदवार गुरमेल सिंह को मात्र 18 वोट ही प्राप्त हुईं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News