बड़े पैमाने पर धांधलियां करके जीते चुनाव : कैप्टन

punjabkesari.in Thursday, Feb 26, 2015 - 04:44 PM (IST)

जालंधर (धवन): पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने नगर कौंसिल व नगर निगम के चुनावों में शिअद-भाजपा की बड़ी जीत पर चुटकी लेते हुए कहा है कि गठबंधन ने बड़े पैमाने पर चुनावी धांधलियां करके चुनाव जीते हैं।

उन्होंने कहा कि अगर निष्पक्ष चुनाव होते तो चुनावी नतीजे कुछ और होते। साथ ही उन्होंने कांग्रेसियों को भी अगाह करते हुए कहा कि वह केवल सरकार विरोधी लहर पर निर्भर न रहें। उन्हें और सख्त मेहतन करने की जरूरत है तभी 2017 में बेहतर नतीजे सामने आएंगे।

कैप्टन ने कहा कि कांग्रेस को विपक्ष की जगह लेनी चाहिए तथा अगर वह ऐसा करने में कामयाब रहती तो उसे निर्दलीयों को पड़ी वोटें मिल सकती थी। उन्होंने आरोप लगाया कि अकालियों ने सत्ता बल व सरकारी मशीनरी के बल पर चुनाव जीते हैं। अधिकांश चुनावों के नतीजे सत्ताधारी सरकार के पक्ष में ही जाते हैं।

उन्होंने कहा कि इन चुनावी नतीजों से कांग्रेस को भी सबक लेने की जरूरत है। उसे अभी से 2017 के मिशन को लेकर काम करना होगा। इसके साथ ही उनका कहना है कि जनता में सरकार के प्रति नाराजगी है परन्तु उसे वोटों में बदलने के लिए कांग्रेस को मेहनत करने की जरूरत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News