गुरदासपुर से आजाद और अकाली-भाजपा उम्मीदवारों का नगर कौंसिल की सीटों पर कब्जा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 25, 2015 - 08:16 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): नगर कौंसिल गुरदासपुर के लिए हुए चुनाव में शिरोमणि अकाली दल तथा आजाद उम्मीदवारों का बोलबाला रहा। जो आजाद उम्मीदवार चुनाव जीतें हैं उनमें से अधिकतर शिरोमणि अकाली दल के साथ जाएंगे। गुरदासपुर नगर कौंसिल के वार्ड नंबर-1 कांग्रेस की जसबीर कौर विजेता रही, जबकि वार्ड नंबर 2 से शिरोमणि अकाली दल के तरूण महाजन विजेता रहे।
 
इसी तरह वार्ड नंबर 3 से शिरोमणि अकाली दल के साई दास विजेता घोषित किए गए। गुरदासपुर के वार्ड नंबर 4 से आजाद उम्मीदवार कंचन महाजन विजेता रहीं जबकि वार्ड नंबर-5 से भाजपा के शैम्पी विजेता घोषित किए गए। वार्ड नंबर 6 से भाजपा के हरजीत सिंह तथा वार्ड नंबर 7 से कांग्रेस की रानी विजेता रही। इसी वार्ड नंबर 8 शिरोमणि अकाली दल का जतिन्द्र पप्पा विजेता रहे, जबकि वार्ड नंबर 9 से कांग्रेस के जागीर सिंह, वार्ड नंबर 10 आजाद उम्मीदवार कृष्णा, वार्ड नंबर 11 आजार उम्मीदवार रघुबीर सिंह विजेता रहे।
 
इसी तरह वार्ड नंबर 12 से आजाद उम्मीदवार हरचरण सिंह, वार्ड नंबर 13 से आजाद उम्मीदवार दविन्द्र कौर,वार्ड नंबर 14 से जसबीर कौर भाजपा, वार्ड नंबर 15 से कांग्रेस पार्टी के उम्मीवार संजीव कुमार विजेता घोषित किए गए। वार्ड नंबर 16 से नगर कौंसिल की पूर्व प्रधान भाजपा उम्मीदवार संतोष रियाड़ विजेता रही जबकि वार्ड नंबर 17 से आजाद उम्मीदवार सतपाल पाल विजेता घोषित किए गए। 
 
जबकि वार्ड नंबर 18 से भाजपा के विकास गुप्ता, वार्ड नंबर 19 से भाजपा की सीमा शर्मा, वार्ड नंबर 20 से शिरोमणि अकाली दल का तारा चंद, वार्ड नंबर 21 से आजाद उम्मीदवार सुधीर महाजन, वार्ड नंबर 22 से शिरोमणि अकाली दल की सुखविन्द्र कौर संधु,वार्ड नंबर 23 से शिरोमणि अकाली दल के दशमिन्द्र नोनी,वार्ड नंबर 24 से राम लाल भाजपा,वार्ड नंबर 25 से जगजीत सिंह आजाद,वार्ड नंबर 26 से सुरेश चंद्र कांग्रेस तथा वार्ड नंबर 27 से अजाद उम्मीदवार परमजीत कौर विजेता घोषित की गई। गुरदासपुर 68 प्रतिशत वोट पोल हुई। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News