जालंधर के बल्ले ने गेल को दिलाई दोहरी खुशी

Wednesday, Feb 25, 2015 - 05:14 AM (IST)

जालंधरः क्रिस गेल ने वर्ल्ड कप में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेलते हुए दोहरा शतक ठोक कर कई नए रिकार्ड बना डाले। आपको बता दें उन्होंने जिस बैट से रन बनाए वह जालंधर कि स्पार्टन स्पोर्ट्स नामक कंपनी ने बनाया था। 
 
कंपनी मालिक के अनुसार गेल ने वर्ल्ड कप के लिए खासतौर पर यह बैट तैयार करवाया है जिसका वजन 2.12 पोंड है। गौरतलब है कि एशिया में जालंधर की खेल इंडस्ट्री पहले नंबर पर है और सचिन धोनी जैसे दिगजों के बैट भी जालंधर में बनाए जातें रहे हैं। 
Advertising