अगर आप भी गंजेपन से परेशान है तो पढ़े ये खबर

Monday, Feb 23, 2015 - 04:46 AM (IST)

खन्ना : बाल ट्रांसप्लांट कम्पनी स्टूडियो-6 लाइफ  स्टाइल क्लीनिक प्रा.लि. के डायरैक्टर अतुल वशिष्ठ ने बताया कि उनके क्लीनिक में माहिर डाक्टरों द्वारा एफ.यू.ई. तकनीक के साथ बाल ट्रांसप्लांट करवाकर गंजेपन की समस्या से मायूस हुए लोगों को एक नई जिंदगी मिली है। 

उन्होंने कहा कि बाल ट्रांसप्लांट करवाने से व्यक्ति के 100 प्रतिशत कुदरती बाल अपने आप आने शुरू हो जाते हैं और व्यक्ति पहले की तरह सुंदर दिखाई देने लग पड़ता है। 
Advertising