Watch Video:ग्रेजुएशन कर रहे छात्रों के लिए बड़ा झटका

Friday, Feb 20, 2015 - 10:40 AM (IST)

जालंधर : गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के अधीन बी कॉम प्रोफेशनल कर रहे छात्रों की डिग्री को यूजीसी ने अब इस कोर्स को बंद करने का आह्वान कर दिया है, इसके चलते छात्रों में भारी रोष पाया जा रहा है।

पंजाब में एक लाख बी कॉम प्रोफेशनल छात्रों के भविष्य पर सवालिया निशान लगा दिया गया है, दरसल गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी ने यू जी सी के आदेश पर पंजाब भर के कॉलेज में बी कॉम प्रोफेशनल के कोर्स को बंद कर दिया है, वही इस फरमान के बाद छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है और छात्र इस मामले में दर दर की ठोकरे खा रहे है और उन की सूद लेने वाला कोई नहीं है।

वहीं इस मामले में आज छात्रों का एक वफद राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष राज कुमार वेरका से मिला और उन्होंने इस मामले में अपनी पीड़ा राज कुमार के आगे व्यक्त की साथ ही इस मामले में उन्होंने इन्साफ की गुहार भी लगाई , वही इस मामले में पत्रकारों से बात करते हुए छात्रों का कहना है की पिछले 14 साल से यह कोर्स यूनिवर्सिटी के अन्दर चल रहा है और साथ ही अब इस को रद्द कर दिया है और इस मामले में उन का भविष्य खतरे में है साथ ही उन का कहना है की चाहे उन को इस प्रोफेशनल कोर्स की डिग्री मिल जायेगी लेकिन उस की कोई मान्यता नहीं रहेगी, और उन को भविष्य में इस के दम पर नौकरी नहीं मिलेगी जिस के कारण उन के कई सालों का परिश्रम तबाह हो जाएगा, वहीं उन की मांग है की उन की डिग्री को मानय किया जाए या उस को बीकॉम ओनर में बदला जाये और अगर इस मामले में उन को इन्साफ न मिला तो वह इस का विरोध करेंगे , वही उन का कहना है की बी कॉम प्रोफेशनल के लिए उन्होंने बी कॉम के कोर्स से ज्यादा पैसे दिए है और वह भी उनके बेकार हो जाएगें।

 
Advertising