मोदी के सूट की निलामी पर कांग्रेस का पलटवार, गरीब के सूट की करवाई निलामी

Friday, Feb 20, 2015 - 02:19 AM (IST)

जालंधर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सूट की नीलामी की खबरों के बीच पंजाब में प्रदेश कांग्रेस की दलित शाखा ने अनोखे तरीके से जालंधर में इसका विरोध किया और एक गरीब व्यक्ति के सूट की नीलामी करवाई जो 61 हजार रुपए में बिका। इससे मिले धन का इस्तेमाल स्वाइन फ्लू से निपटने में किया जाएगा।  प्रधानमंत्री की   बहुचर्चित सूट की नीलामी के समानांतर पंजाब प्रदेश कांग्रेस की अनुसूचित जाति शाखा ने  जिलाधिकारी  कार्यालय के सामने एक गरीब व्यक्ति के सूट की नीलामी करवाई, जिसे सर्वत सहारा वेलफेयर सोसाइटी ने 61 हजार रुपए में खरीदा। प्रदेश कांग्रेस की अनुसूचित जाति शाखा चेयरमैन डॉ. राजकुमार  चब्बेवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री की सूट की नीलामी के समानांतर हमने एक ''गरीब हिंदुस्तानी के सूट की नीलामी करवाई है। यह सूट यहां 61 हजार रुपए में खरीदा गया।
 
उन्होंने बताया कि इस राशि का अधिकतम हिस्सा जिले में स्वाइन फ्लू से लडऩे के लिए जालंधर के सिविल सर्जन को जल्दी ही दिया जाएगा।  यह पूछने पर कि वह कौन ''गरीब हिंदुस्तानी है जिसके सूट की नीलामी की गई है तो उन्होंने कहा कि कि गरीब का सूट कभी नीलाम नहीं हो सकता है। हालांकि, इसमें हमारा साथ होशियारपुर के मोहन लाल ने दिया है। यह पूछने पर कि आपने गरीब का सूट भी ले लिया और उसे कोई लाभ भी नहीं मिला तो जिला चेयरमैन जगदीश समराय ने तपाक से कहा पाटीज़् ने उनको पहले नया सूट लेकर दिया है।
Advertising