गजब ड़ेढ महीने के बच्चे का बना दिया आधार कार्ड

Saturday, Feb 14, 2015 - 12:03 AM (IST)

चंडीगढ़: अभी बच्चे का जन्म हुए 45 दिन ही हुए थे कि बच्चे का आधार कार्ड बन गया। जी हां, ऐसा ही मामला देवनगर कॉलोनी निवासी जतिन दलाल ने 45 दिन की उम्र में आधार कार्ड हासिल कर लिया है। जतिन के पिता का दावा है कि वह प्रदेश में सबसे कम उम्र का आधार कार्ड धारक है। उन्होंने कहा कि जतिन देश में सबसे कम उम्र का आधार कार्ड धारक भी हो सकता है। 

जानकारी के अनुसार जतिन दलाल के पिता अंकित दलाल का खुद का आधार कार्ड बनाने का सेंटर है। वहीं से यह आधार कार्ड भी बनाया गया है। जतिन का जन्म 24 दिसंबर, 2014 को हुआ था। 11 जनवरी, 2015 को आधार कार्ड बनाने के लिए अप्लाई किया गया था तथा 6 फरवरी, 2015 को जतिन दलाल का आधार कार्ड बनकर उसके घर पहुंच गया। 
 
हालांकि अभी तक जतिन दलाल की आंखों का रेटिना व फिंगरप्रिंट रिकार्ड में दर्ज नहीं हो पाए हैं, जो उसके बड़े होने के बाद लिए जाएंगे। 
 
Advertising