सड़क पर ओलों की तरह बिखरे ''किन्नू''

Thursday, Feb 12, 2015 - 04:44 PM (IST)

चंडीगढ़: अधिकतर लोग संतरां खाना पसंद करते हैं। गर्मी के मौसम में तो यह जगह-जगह पर दिखाई देता है लोग इसे खरीदकर खट्टा-मीठा स्वाद लेते हैं लेकिन क्या कभी किसी ने बीच सड़क पर संतरों के बिखरे हुए ढेर को देखा है। एेसा ही कुछ हुआ बुधवार देर रात ट्रांसपोर्ट लाइट प्वाइंट पर।

रात के करीब एक बजे विक्की नाम के युवक ने महिंद्रा पिकअप में 50 कैरेट किन्नू लदे हुए थे। दूसरी तरफ से तेज रफ्तार ट्रक आ रहा था। ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसने बचने की कोशिश में महिंद्रा पिकअप पलट गई। पिकअप के पलटने से सारे किन्नू सड़क पर आ गिरे। हालांकि इस घटना में ड्राइवर गम्भीर रूप से घायल हो गया। 

ट्रक इतनी तेज रफ्तार से जा रहा था कि उससे महिंद्रा पिकअप वाले ने किसी तरह से अपनी जान बचाई लेकिन ट्रक चालक ने आगे जा रही ऑल्टो कार को टक्कर मार दी। कार में उस समय चार लोग सवार थे। इस घटना से किसी का कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ।

Advertising