क्या अाप जानते हैं cousins कैसे होते हैं सबसे अच्छे दोस्त

punjabkesari.in Thursday, Feb 12, 2015 - 12:38 PM (IST)

  हमारे चचेरे भाई-बहन होते हैं हमारे सबसे अच्छे दोस्त होते हैं। वह हमसे संबंधित होते हुए भी हर समय हमारे आसपास नही मंडराते। जब हम उनसे मिलते हैं तो इस तरह लगता है कि वो हमारे बहुत नजदीक है और हम चाहते हैं कि उनसे हमारी मुलाकात लगातार होती रहे। हम तब बहुत खुशनसीब होते हैं जब उनमें हमें एक अच्छा दोस्त मिल जाता है।

 हमारा एक साथ बढ़नाः हम एक दूसरे के बारे में हर छोटी छोटी बात को विस्तार से जानते होते है। चाहे यह जीवन में प्यार, जीवन में सेक्स व परिवार से संबंधित हो।
 
परिवारों व रिश्तेदारों की बातें करनाः इसके बारे में हमें बाते करने पर किसी बात के लिए भी अजीब महसूस नही होता। हम दोनों खुशी से अपने परिवारों के बारे में चुगलियां कर सकते हैं।
 
लोगों का भ्रमः ज्यादातर लोगों को तो यह समझ नहीं आता कि हम मित्र हैं या चचेरे भाई बहन।
 
 एक दूसरे के लिए समयः हम एक दूसरे के साथ बातें करने के लिए अंतहीन घंटे खर्च करते हैं।
 
शानदार यादेंः हमारे पास मिलने पर कईं एेसी शानदार यादें होती हैं,जिन्हें हम एक दूसरे के साथ बांटते हैं। 
 
 समारोहों में खुशीःपरिवार के समारोहों में जब हम मिलते हैं तो बहुत खुशी होती है,यह कभी भी हमें उबाऊ नहीं करता।

समस्याओं को बांटनाः हम उनके साथ जीवन की समस्याओं को अच्छे से बांटते हैं।

अच्छी खबर बतानाः जब हमारे पास कोई अच्छी खबर होती है, तो सबसे पहले हम उनके साथ बांटते हैं।

छुट्टियों के लिए तत्परः हम हमेशा परिवार की छुट्टियों का समय खोजते हैं, तांकि मजा कर सके।
 
सबसे पुराना दोस्तः हमारी लाख झडपों के बावजूद हमारे चचेरे हमारे सबसे पुराने और अच्छे दोस्त होते हैं।
 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News