सुक्खे की चिता पर ही दोस्तों ने खार्इ थी बदला लेने की कसम!

punjabkesari.in Thursday, Feb 12, 2015 - 12:03 PM (IST)

जालंधरः सुक्खा काहलवां के दोस्तों ने फरवरी माह में उसे जेल से भगाने की पूरी तैयारी कर ली थी लेकिन इससे पहले ही उसकी गोलियां मारकर हत्या कर दी गर्इ। 

सुक्खा को भगाने के मामले में गैंगस्टर साहिल प्रीत निवासी हरियाणा, गोराया के गुरविंदर और रुड़की के शैंटी का नाम सामने आया है। सूत्रों अनुसार सुक्खा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद जब सभी चले गए तो सुक्खा के दोस्तों ने उसकी मौत का बदला लेने की कसम खार्इ थी। 

हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं की गई है और यह भी बताया जा रहा है कि उक्त तीनों ही गैंगस्टर पुलिस की हिरासत में हैं। उल्लेखनीय है कि सुक्खा काहलवां के हत्याकांड में पुलिस शुरू से ही किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं कर रही थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News