13 साल पहले मृतक लड़की बुआ ने बाजार में घूमती देखी तो...

punjabkesari.in Tuesday, Feb 10, 2015 - 02:53 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा/बेदी/बांसल): माननीय चीफ ज्यूडीशियल मैजिस्ट्रेट मनजिन्दर कौर की अदालत ने शहर के चर्चा में रहे 2 बहनों में से एक बहन को बेचने के मामले में डाक्टर, नर्स और खरीदार महिला को तलब किया है। 
 
सुसत के गांव भुल्लर के निवासी गुरतेज सिंह और वकील कमलजीत सिंह हेयर ने बताया कि गुरतेज सिंह की पत्नी बलजीत कौर की कोख से 27 दिसम्बर 1995 को स्थानीय कोटकपूरा रोड स्थित एक अस्पताल में 2 जुड़वा बच्चियों ने जन्म लिया। उनके अनुसार 10 जनवरी को नर्सिंग होम के डाक्टर ने कहा कि एक लड़की गंभीर होने के कारण उसका अलग तौर पर उपचार किया जा रहा है और फिर यह कह दिया गया कि उसकी मौत हो गई है और उसका शरीर दफन कर दिया गया है। 
 
बच्ची के परिजन डाक्टर की बात को सत्य मान कर दूसरी बच्ची जिसका नाम सुखदीप कौर रखा, के साथ गांव चले गए। इस दौरान अचानक 13 सालों बाद सुखदीप कौर की बुआ रूपिन्दर कौर को स्थानीय बाजार में सुखदीप कौर के साथ मिलती सूरत वाली एक लड़की मिली, जिसके संबंध में रूपिन्दर कौर की तरफ से पड़ताल करने पर पता लगा कि उस लड़की का नाम अमनदीप कौर है और वह तिलक नगर मुक्तसर में कश्मीर कौर के घर उसकी बेटी के तौर पर रह रही है। 
 
रूपिन्दर कौर ने मामले की अपने स्तर पर पड़ताल की तो यह सामने आया कि कश्मीर कौर ने अमनदीप कौर को जन्म नहीं दिया बल्कि उसको उसी नर्सिग होम में से गोद लिया है जिसमें दूसरी बच्ची सुखदीप का जन्म हुआ था। 
 
पूरा मामला पुलिस के पास गया तो अस्पताल के प्रबंधक डाक्टरों, एक नर्स और कश्मीर कौर ने स्वीकार किया कि यह बच्ची गुरतेज सिंह और बलजीत कौर की ही है। इस संबंध में थाना सिटी में उक्त व्यक्तियों के खिलाफ  8 सितम्बर 2007 को धारा 363, 120 बी आई.पी.सी. के अंतर्गत मामला दर्ज हुआ था। 
 
काफी जद्दोजहद के बाद 2011 में अदालती मदद से गुरतेज सिंह को अपनी बेटी अमनदीप कौर को भी अपने घर गांव भुल्लर में ले गए। मामले संबंधित गुरतेज सिंह ने कहा कि इस मामले में कोई इंसाफ नहीं मिला, जिस कारण उन्होंने चीफ ज्यूडीशियल मैजिस्ट्रेट श्री मुक्तसर साहिब की अदालत में इस्तगासा दायर किया जिस संबंधी कार्रवाई करते माननीय अदालत ने अस्पताल के डाक्टरों, नर्स और संबंधित कथित खरीदार औरत को तलब कर लिया है।
 
 
 
 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News