Watch Video: बादल भी न खरीद सके फरीदकोट का शेरू

Monday, Feb 09, 2015 - 04:14 PM (IST)

फरीदकोटः शहर के गांव नत्थेवाल में एक ऐसा बकरा है, जिसने चप्पड़चिड़ी  के पशुधन मेले  में पहला  स्थान हासिल किया है। 2012 से लेकर 2015 तक शेरू नाम के बकरे ने कई इनाम हासिल किए हैं। 

दरअसल, यह शेरू बकरा अपने मालिक जगसीर सिंह के साथ-साथ पूरे गांव की शान बना हुआ है। शेरू के मालिक ने बताया कि चप्पड़चिड़ी में जो पशु धन मेला हुआ था, उसमें पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने शेरू का मूल्य 2 लाख 50 हजार रुपए लगाया था, लेकिन उन्होंने लाडले शेरू को  बेचने से इंकार कर दिया था।

शेरू की तथा उसके मालिक की तारीफ करते हुए गांववासियों ने सरकार से अपील की है  कि सरकार पशु पालने वाले लोगों की आर्थिक सहायता करें जिससे पशुओं को अच्छे ढंग से पाला जा सकें। इंदगढ़ के मेले में से ख़रीदे शेरू को गांव नत्थेवाल में अपने मालिक जगसीर के पास रहते 3 साल हो गए हैं। शेरू अपने मालिक के आंगन की  रौनक बना  हुआ है।

Advertising