खबर में पढ़ें कब है 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं

punjabkesari.in Saturday, Jan 31, 2015 - 05:56 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से डेटशीट में बदलाव किया गया है। इसके बारे में शिक्षा बोर्ड के चेयरपर्सन डा. तजिंदर कौर धालीवाल ने बताया कि 10वीं और 12वीं श्रेणी सहित वार्षिक परीक्षाओं संबंधी पहले जारी की गई डेटशीट में बदलाव करते हुए 12वीं कक्षा की परीक्षा 28 फरवरी से 24 मार्च तक और 10वीं श्रेणी की परीक्षा 20 मार्च से 6 अप्रैल तक करवाई जा रही है। परीक्षा संबंधी इसके अतिरिक्तत जानकारी लेने के लिए वैबसाइट www.pseb.ac.in पर जा सकते हैं। 
 
बोर्ड की तरफ से 10वीं श्रेणी की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट में बदलाव करके अब जारी की गई नई डेटशीट अनुसार 20 मार्च 2015 को विज्ञान, 21 मार्च को संगीत वादन, संगीत तबला, 24 मार्च को अंग्रेजी, 25 मार्च को मैकेनिकल ड्राइिंग पेंटिंग, कढ़ाई सिलाई, संगीत(गायन) गृह विज्ञान, खेतीबाड़ी, सेहत विज्ञान। 
 
भाषाएं
संस्कृत, उर्दू, फारसी, फांसीसी, जर्मन, रशियन, कोरियन, प्री-वोकेशनल:-
स्कूटर एंड मोटरसाइकिल(रिपेयर एंड मेंटेनेंस) 26 मार्च को सेहत और शारीरिक शिक्षा, 27 मार्च को पंजाबी ए, पंजाब का इतिहास और सभ्याचार-ए, 30 मार्च को गणित, 31 मार्च को कम्पयूटर साइंस, 1 अप्रैल को पंजाबी बी, पंजाब का इतिहास और सभायचार बी, 4 अप्रैल को सामाजिक विज्ञान, 6 अप्रैल को हिंदी, उर्दू का पेपर होगा
 
12 श्रेणी की परीक्षा
28 फरवरी 2015 को सारे ग्रुप (हुमनीटीएस ग्रुप, सांइस ग्रुप, कॉमर्स ग्रुप, एग्रीकल्चर ग्रुप, टेक्निकल ग्रुप)  की जनरल अंग्रेजी, 2 मार्च को हुमनीटीएस ग्रुप, एग्रीकल्चर ग्रुप और सांइस ग्रुप की इकोनॉमिक्स, कॉमर्स ग्रुप की फंडामेंटल्स ऑफ इ बिजनेस, 3 मार्च को सारे ग्रुप की कंप्यूटर एप्लीकेशन, 4 मार्च को हुमनीटीएस ग्रुप की राजनीति शास्त्र,  सांइस ग्रुप और एग्रीकल्चर ग्रुप की फिजिक्स(052), कॉमर्स ग्रुप की बिजनेस स्टडी, टेक्निकल ग्रुप की फिजिक्स(194), 7 मार्च को हुमनीटीएस ग्रुप की पंजाबी ऑप्शनल(004), हिंदी ऑप्शनल(005), अंग्रेजी ऑप्शनल(006), उर्दू(007), 9 मार्च का हुमनीटीएस ग्रुप की इतिहास, साइंस ग्रुप की केमिस्ट्री, कॉमर्स ग्रुप की बिजनेस इकोनॉमिक्स एंड क्वांटिटेटिव मेथड्स,  एग्रीकल्चर ग्रुप की केमिस्ट्री(053),  टेक्निकल ग्रुप की केमिस्ट्री(195), 10 मार्च को हुमनीटीएस ग्रुप की फिलोसफी, ज्योमेट्रीकल पर्सपेक्टिव एंड आर्किटैक्चरल ड्राइंग, बूक्कीपिंग एंड एकाउंटेंसी, हिस्ट्री एंड अप्प्रेसिअशन ऑफ आर्ट, एजुकेशन, 11 मार्च को सारे ग्रपों की जनरल पंजाबी, 12 मार्च को हुमनीटीएस ग्रुप की पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, बिजनेस आर्गेनाइजेशन एंड मैनेजमेंट 13 मार्च को हुमनीटीएस ग्रुप की फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स 14 मार्च को सारे ग्रुपों की गणित(028), हुमनीटीएस ग्रुप की म्यूजिक(तबला), 16 मार्च को हुमनीटीएस ग्रुप, साइंस ग्रुप, एग्रीकल्चर ग्रुप की जियोग्राफी। इसके अतिरिक्त 17 तारीख को  हुमनीटीएस ग्रुप की डांस(040),  18 मार्च को हुमनीटीएस ग्रुप की रिलिजन, रूरल डेवलपमेंट एंड एनवायरनमेंट, 19 मार्च को सारे ग्रुपों की वातावरण शिक्षा,  20 मार्च को सार ग्रुपों की कंप्यूटर साइंस, 21 मार्च को हुमनीटीएस ग्रुप की सोशियोलॉजी। वहीं 24 मार्च को हुमनीटीएस ग्रुप और साइंस ग्रुप की होम साइंस की परीक्षा होगी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News