वन लेग्ड डांसर शुभरीत कौर ने एक बार फिर अपने टैलेंट से बना दिया दीवाना

Saturday, Jan 31, 2015 - 12:01 PM (IST)

लुधियाना: मशहूर वन लेग्ड डांसर और इंडियाज गोट टैलेंट-5 की विजेता शुभरीत कौर घुम्मन अपनी मां के साथ किला रायपुर खेल स्टेडियम पहुंची। जहां उन्होंने अपनी कमजोरी को अपनी ताकत बनाकर पूरे देश को एक बार फिर से अपने टैलेंट से दीवाना बना दिया। उन्होंने बताया की एक सफल आर्टिस्ट वही है, जो हर हाल में खुश रहते हुए अपनी कला का प्रदर्शन करता है। यहां पर शुभरीत ने बच्चों के साथ रेस लगाई।

 
इंडियाज गोट टैलेंट 6 के प्रोमो शूट के लिए पहली बार किला रायपुर आई शुभरीत यहां प्लेयर्स का उत्साह और अलग-अलग करतबों को देख कर रोमांचित दिखी। उन्होंने बताया की वह मलेशिया में होने वाले एशियाज़ गोट टैलेंट में हिस्सा लेने वाली है। उन्होंने इसके ऑडिशंस दे दिए हैं, जिनके रिजल्ट्स दो दिन बाद आएंगे। शुभप्रीत संगरूर के चौंदा गांव की रहने वाली है। 23 की उम्र में शुभप्रीत का एक्सीडेंट हो गया था। तभी से उनकी टांग टूट गई थी। 
Advertising