Watch Video: नकली जज बन कर निकाला वारंट, जब असली जज के पास पहुंचा तो...

punjabkesari.in Saturday, Jan 31, 2015 - 03:03 PM (IST)

पटियाला: पटियाला जिला अदालत में निजी तौर पर नौकरी करने वाले एक मुंशी ने खुद जज बनकर किसी व्यक्ति को अदालत में पेश होने का वारंट जारी कर दिया, जब उक्त व्यक्ति अदालत में पेश होने को पहुंचा तो पता लगा कि उसे किसी जज ने वारंट नहीं भेजा बल्कि उसको मिला वारंट नकली है। पुलिस ने नकली वारंट जारी करने वाले मुंशी के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर ले लिया है।

दरअसल उक्त मुंशी के एक रिश्तेदार का हरियाणा की कोर्ट में एक मामला चल रहा था, जिसका कुछ दिन पहले फैसला आना था। मुंशी के रिश्तेदारों ने उसे बताया कि विरोधी पक्ष को अदालत में आने से किसी भी तरह रोकना है। ऐसे में मुंशी ने ज्यूडीशियल मैजिस्ट्रेट दीपिका के नाम के नकली हस्ताक्षर करके व उनकी अदालत की मोहर लगाकर कुलवंत सिंह को वारंट जारी करके अदालत में बुला लिया।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News