PSEB ने जारी किए निर्देश, स्कूल में हो 75 फीसदी हाजिरी

punjabkesari.in Friday, Jan 30, 2015 - 04:44 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सभी स्कूल के प्रिंसीपल को निर्देश दिए हैं कि नौंवी से लेकर बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए जरूरी है कि कक्षा में 75 फीसदी हाजिरी हो। 
 
2015-2016 का दाखिला शेड्यूल जारी हो चुका है। इस शेड्यूल के अनुसार विद्यार्थियों के दाखिले अप्रैल के प्रारम्भ में शुरू होने जा रहे हैं तथा यह बीस जुलाई को खत्म हो जाएंगे। दाखिले के बारे में बोर्ड की डायरेक्टर अकादमिक अमृता गिल ने हिदायत दी है कि कोई भी स्कूल बीस जुलाई के बाद दाखिला नहीं लेगा। 
 
वहीं कक्षा में विद्यार्थियों की हाजिरी के बारे में बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि यह स्कूल के प्रिसिंपल की जिम्मेदारी होगी कि जिन विद्यार्थियों ने स्कूल में दाखिला लेट लिया है उनकी कक्षा में हाजिरी 75 फीसदी हो। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News