Watch Video: फिल्म रिलीज से पहले दिलजीत मिले पिंगलवाड़े के बच्चों से

punjabkesari.in Friday, Jan 30, 2015 - 04:50 PM (IST)

अमृतसर: समाज की तरफ से ठुकराए गए बच्चों को अपनाने के संदेश के लिए पिंगलवाड़ा के संस्थापक भगत पूरन सिंह के जीवन पर बनी फिल्म ''एह जन्म तुम्हारे लेखे'' 30 जनवरी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

इस फिल्म के एक गीत ''सुन वे पूर्णा'' को अपनी आवाज देने वाले पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ कुछ दिन पहले अमृतसर स्थित पिंगलवाड़े में प्रधान बीबी इन्द्रजीत कौर और बाकी सदस्यों को मिले। दिलजीत ने पिंगलवाड़े के हर हिस्से को देखा, बच्चों को मिले और उनके साथ बातें भी की।
 
आखिर में दिलजीत ने पिंगलवाड़े के सदस्यों और बच्चों को गीत भी सुनाया और फिर उनसे विदाई ली। भगत पूरन सिंह ने अपनी पूरी जिंदगी मानसिक संतुलन खो चुके, बेसहारा और लावारिस बच्चों की सेवा में व्यतीत कर दी। देखना यह है कि 30 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई उनके जीवन पर बनी यह फिल्म आम जनता पर क्या प्रभाव डालती है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News