आशुतोष महाराज के अंतिम संस्कार पर चालक का बयान

Friday, Jan 30, 2015 - 12:35 PM (IST)

जालंधर: नूरमहल स्थित दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के प्रमुख आशुतोष महाराज की मौत या समाधी के रहस्य को पूरा एक साल हो चुका है परन्तु अभी तक उनका अंतिम संस्कार नहीं किया जा सका है। 
 
आशुतोष महाराज के अंतिम संस्कार के बारे में जालंधर में प्रैस कांफ्रैंस दौरान बोलते उनके चालक पूरन सिंह ने दावा किया है कि प्रॉपर्टी की बांट के कारण आशुतोष महाराज का संस्कार नहीं हो रहा है। 
 
डेरे के खिलाफ अदालत जाने वाले पूरन सिंह का कहना है कि राज्य सरकार डेरे की सुरक्षा पर करोड़ों रुपए खर्च करके आम जनता पर भार डाल रही है। उधर दूसरी तरफ डेरे में 8 फरवरी को बड़ा भंडारा किया जा रहा है, जिसमें भारी संख्या में संगतों के आने की संभावना है। 
 
गौरतलब है कि अभी भी आशुतोष महाराज के श्रद्धालू उनके वापस आने का इंतजार कर रहे हैं और उनका कहना है कि आशुतोष महाराज एक दिन जरूर वापस आएंगे। 
Advertising