प्रार्थना के दौरान बताएं जाएंगे चाइना डोर के नुक्सान

punjabkesari.in Friday, Jan 30, 2015 - 10:42 AM (IST)

चंडीगढ़(विवेक): चाइना डोर के मुद्दे पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने वीरवार को सख्त रुख अख्तियार करते हुए कहा कि इस पर पाबंदी संबंधी आदेशों पर हरियाणा और पंजाब सरकार खानापूर्ति न करें। 

सरकार समझ ले कि पतंग बच्चे उड़ाते हैं। उन्हें चाइना डोर के नुक्सानों के बारे में स्कूलों में प्रार्थना के दौरान जानकारी देनी चाहिए।

हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश पर दाखिल जवाब में बताया कि विभिन्न माध्यमों से चाइना डोर के नुक्सान के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस पर हाईकोर्ट ने कहा कि पतंग बच्चे उड़ाते हैं। 

हाईकोर्ट ने दोनों राज्यों के शिक्षा विभागों को निर्देश दिए कि सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों में सुबह प्रार्थना के दौरान चाइना डोर के नुक्सान के बारे में बच्चों को बताने की प्रक्रिया सुनिश्चित करें। हरियाणा सरकार स्कूल न जाने वालों को यह जानकारी देने के लिए मुनादी करवाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News