Video: पढ़ार्इ को लेकर बच्चों पर दबाव बनाने वाले मां-बाप जरूर पढ़े ये खबर

punjabkesari.in Friday, Jan 30, 2015 - 10:47 AM (IST)

फिरोजपुरः उज्जवल भविष्य के लिए बच्चों को ज्यादा समय पढ़ाई की तरफ धकेलना कितना महंगा पड़ सकता है इसकी ताजा उदाहरण उत्तर प्रदेश की सामने अाई है जहां एक मां-बाप को बच्चों पर पढ़ाई का दबाव डालना महंगा पड़ गया। उनके बच्चे घर से भाग कर हजारों किलोमीटर दूर फिरोजपुर आ पहुंचे। 

दरअसल, उत्तर प्रदेश के एक आर्मी अफसर ने अपने बच्चों को उच्च शिक्षा मुहैया करवाने के मकसद से आर्मी स्कूल में दाखिल करवाया लेकिन पढ़ाई से बचने के लिए यह दोनों बच्चे स्कूल से दौड़ कर मुंबर्इ -फ़िरोजपुर-पंजाब मेल रेलगाड़ी के द्वारा फिरोजपुक आ पहुंचे। 

बताया जा रहा है कि ये दोनों बच्चे  खेल को ज्यादा समय देना चाहते थे। फिलहाल इन बच्चों को फिरजोपुर रेलवे पुलिस की तरफ से काबू कर  मां-बाप को सूचित कर दिया गया है।

पुलिस का कहना है कि वे मां-बाप के साथ बच्चों को पढ़ाई साथ-साथ खेलने के लिए समय दे इसके लिए बात करेंगे, जिससे बच्चे केदिमाग के साथ-साथ शारीरिक का भी विकास हो। बच्चों के मां-बाप को भी ऐसे घटना से सबक लेने की ज़रूरत है जिससे छोटी उम्र के बच्चे ऐसे कदम उठाने के लिए न सोचे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News