हौसले को सलाम! गरीब किसान की बेटी ने किया कमाल

Thursday, Jan 29, 2015 - 04:19 PM (IST)

नवाशहरः हिम्मत और लगन से कोई काम किया जाए तो हर मुश्किल आसान हो जाती है। ऐसी ही मिसाल नवांशहर जिला के गांव जलालपुर की बेटी सोनम चौधरी ने कायम की है।

जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय सोनम के पिता सतनाम सिंह खेतीबाड़ी से जुड़े हुए हैं। रिश्तेदारी में न तो कोई  अधिकारी है और न ही इतनी पहुंच थी कि कोर्इ सोनम की पढ़ार्इ में मदद करता या उसके सरकारी काम करवा पाता। सरकारी कार्यालयों में छोटे- मोटे कामों के लिए धक्के खाने के बाद सोनम ने सबक लिया और अधिकारी बनकर सिस्टम सुधारने की ठान ली। 

मीडिया से बातचीत करते हुए सोनम ने कहा कि रिश्तेदार और गांव वाले अक्सर कहते थे कि पढ़-लिखकर तूने क्या अफसर लगना है? सोनम का कहना है कि उस समय वो उनकी बातों का जवाब देना चाहती थी लेकिन कुछ बनकर।

उसने बताया कि सिर्फ अपने पापा की मदद से कंप्यूटर साइंस इंजीनियर की डिग्री हासिल की, जिसके बाद आर.बी.आई. में नौकरी मिली लेकिन लक्ष्य सिविल प्रशासन में अधिकारी बनना था इसलिए सोनम ने अपने मजबूत इरादे से पी.सी.एस. की तैयारी की , जिसके बाद उसे सहायक कमिश्नर (जनरल) बनने का गौरव हासिल हुआ। 

 
Advertising