सिटी रेलवे स्टेशन पर टला बड़ा हादसा

Thursday, Jan 29, 2015 - 04:28 AM (IST)

जालंधर (गुलशन): सिटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर-3 पर लुधियाना एंड पर रेलगाड़ियों में डीजल भरने वाले प्वाइंट के पास सुबह करीब 10.35 पर आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। 
 
प्लेटफार्म नम्बर 2-3 के बीच अंडरग्राऊंड पाइप से धुआं निकलते देख यार्ड से कर्मचारी और लोको फोरमैन केवल कृष्ण अग्निशमन यंत्रों के साथ मौके पर पहुंचे और रेलवे अधिकारियों को सूचित किया। 
 
डिप्टी एस.एस. सोम दत्त ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड के आने से पहले 6 अग्निशमन यंत्रों से आग पर काबू पा लिया गया। आज समय रहते ही आग पर काबू नहीं पाया जाता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था, जोकि अधिकारियों की सूझ-बूझ से टल गया। 
 
घटना के बाद रेलवे अधिकारियों द्वारा एक ज्वाइंट नोट भी बनाया गया जिसमें आर.पी.एफ., एस.एस.ई. (पावर), लोको पायलट को शामिल किया गया लेकिन इसमें किसी कर्मचारी को दोषी नहीं ठहराया गया। जांच में सामने यही आया कि किसी ने वहां बीड़ी-सिगरेट पीकर फैंक दी, जिससे आग पहले सुलगती रही और बाद में भड़क गई।
Advertising