गणतंत्र दिवस समारोह में आवारा पशुओं ने मचाया उत्पात

punjabkesari.in Wednesday, Jan 28, 2015 - 02:17 AM (IST)

बाघापुराना (चुटानी): गणतंत्र दिवस पर आयोजित किए गए समारोह में स्कूली बच्चों और अन्य गण्यमान्यों ने चाहे अच्छे नागरिकों वाले फर्ज निभाए पर आवारा पशुओं ने इस समारोह में भरपूर खलल डाला और मुख्यातिथि एस.डी.एम. मैडम निधी कलोत्रा के अलावा नगर कौंसिल के कार्य साधक अफसर को अवगत करवाया कि किस तरह शहर निवासी आवारा पशुओं से परेशान हैं।
 
समारोह स्थल की सीमा पर पहुंचे पशुओं को झुंड ने उत्पात मचा दिया और समारोह में नात पुलिस फोर्स का सारा ही बल इन पशुओं को भगाने में लग गया। 50 के करीब सांडों और गायों ने लोगों और बच्चों को खूब भगाया तथा कुछ बच्चे तो डर के मारे भागदौड़ दौरान जमीन पर गिर गए। 

आवारा पशुओं द्वारा खड़ी की जाती परेशानियों के हल के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के आगे लोगों ने अपील की थी जिसे प्रशासनिक अधिकारी अनदेखा कर देते थे परंतु आज पंडाल में बैठे हुए सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों की इस समस्या को अपने सामने महसूस किया।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News