गुरुनगरी की हैरीटेज लुक के लिए सड़क पर उतरी अफसरशाही

punjabkesari.in Wednesday, Jan 28, 2015 - 01:49 AM (IST)

अमृतसर(राणा): गुरु नगरी की ऐतिहासिकता को देखते हुए हजरतगंज लखनऊ, जयपुर और चारमीनार हैदराबाद के समान श्री हरिमंदिर साहिब को जाने वाले रास्ते को भी हैरीटेज लुक देने की तैयारी में आज अफसरशाही सड़क पर उतरी। उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के सैके्रटरी पी.एस. औजला, निकाय विभाग के सचिव अशोक गुप्ता, हैरीटेज विभाग के डायरैक्टर नवजोत रंधावा, नगर निगम कमिश्नर प्रदीप सभ्रवाल सहित सभी अधिकारियों ने इसकी संभावनाओं को लेकर फिजीकल वैरीफिकेशन की।

 उच्चाधिकारियों ने हाल गेट से लेकर श्री हरिमंदिर साहिब प्लाजा तक अधिकारियों की खूब परेड करवाई और इस प्रोजैक्ट के तहत आने वाले कई अहम बिन्दुओं पर विचार-विमर्श हुआ। शहर के प्रति पर्यटक अच्छा संकेत लेकर जाएं, इसके लिए हाल गेट से लेकर श्री हरिमंदिर साहिब तक की सभी इमारतों का माथा एक जैसा करने की जहां योजना है, वहीं इस रास्ते का चेहरा बिगाड़ रही बिजली, टैलीफोन, केबल आदि की तारों को भी भूमिगत करने की योजना बनाई जा रही है। इसके अलावा सीवरेज, पानी, रेन वाटर हार्वैसिं्टग, डे्रनेज सिस्टम में क्या-क्या हो सकता है, इस पर भी विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ गहनता से विचार-विमर्श हुआ। इसके अलावा टै्रफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए पार्किंग की जरूरत को महसूस किया गया है। इसके लिए कैरों मार्कीट और मच्छी मंडी मार्कीट में मल्टी स्टोरी पार्किंग को भी प्रस्तावित किया गया है। 
 
इस अवसर पर पंजाब हैरीटेज एंड टूरिज्म प्रोमोशन बोर्ड के प्रोजैक्ट इंचार्ज ए.आर. मिश्रा, पी.वी. शर्मा, बी.एस.एन.एल. के राजेश खन्ना, एस.आर. शर्मा, पंजाब सीवरेज बोर्ड के चीफ इंजीनियर आर.पी. गुप्ता, एस.ई. गुरमीत सिंह, दारा शाह कंपनी के वाइस प्रैसीडैंट टी. आनंद मोहन, इलैक्ट्रीकल एक्सपर्ट जी. जोन्सन, पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन लिमिटिड के चीफ इंजीनियर एन.के. गांधी, एक्सियन बाल किशन शर्मा, सतिन्द्र शर्मा, निगम के एस.ई. जसविन्द्र सिंह, अनुराग महाजन, एस.टी.पी. हेमंत बत्तरा, डा. चरणजीत सिंह, एक्सियन एम.पी.एस. बेदी, हरिन्द्र सिंह, नवतेज सिंह, एस.एस. मल्ली, चीफ सैनेटरी इंस्पैक्टर निर्भय सिंह, अमर सिंह, राकेश मरवाहा आदि उपस्थित थे। 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News