सुक्खा काहलवां हत्याकांड: गौंडर गैंग पर केस दर्ज, 100 से अधिक लोगों से पूछताछ

punjabkesari.in Friday, Jan 23, 2015 - 10:29 AM (IST)

जालंधर/फगवाड़ा (प्रीत/जलोटा): पुलिस थाना सदर फगवाड़ा ने पंजाब के कुख्यात शार्प शूटर सुखबीर सिंह उर्फ सुक्खा काहलवां की नाभा जेल पुलिस टीम की मौजूदगी में गोलियां मार की गई हत्या के मामले में मलोट के गौंडर गैंग के मुखिया हरजिन्द्र सिंह गौंडर उर्फ विक्की पुत्र नेहाल सिंह निवासी विर्क खेड़ा रोड अमरा बोडियां मलोट की पहचान कर उसके करीब 14 अन्य साथी गैंगस्टरों के खिलाफ धारा 302, 379बी, 427, 353, 186,1 48, 149 आई.पी.सी., 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत हत्या का केस दर्ज किया है। 
 
इस संबंध में एस.एच.ओ. सुरिन्द्र सिंह ने बताया कि उक्त मामला सुक्खा काहलवां की सुरक्षा में तैनात नाभा जेल के सहायक सब-इंस्पैक्टर निर्मल सिंह के बयान पर दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी हत्यारे गैंगस्टर सहित उसके साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।  
 
वहीं फगवाड़ा सिविल अस्पताल के शवगृह में आज दोपहर बाद कड़े पुलिस प्रबंधों में पुलिस थाना सदर फगवाड़ा की टीम द्वारा करवाई वीडियोग्राफी में 3 डाक्टरों के बोर्ड ने कुख्यात शार्प शूटर सुक्खा काहलवां के शव का पोस्टमार्टम किया। इसके पश्चात पुलिस टीम ने उसकी लाश उसके परिजनों के हवाले कर दी। 
 
वहीं सुक्खा के हत्यारों को ढूंढने के लिए जिला जालंधर, कपूरथला, व आसपास के जिलों की पुलिस लगातार सक्रिय है। वारदात की जांच के बाद पुलिस ने गौंधर, प्रेमा लहौरिया, सूरज लहौरिया व अन्य को नामजद किया है लेकिन अब इनकी तलाश के लिए इन लोगों से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े लोगों की शामत आ गई है। पुलिस टीमें लगातार इन गैंगस्टर के परिचित रहे युवकों, रिश्तेदारों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं। 
 
जानकारी के मुताबिक वारदात के बाद बीती शाम से ही पुलिस की सक्रियता बढ़ी है। पुलिस सभी काम छोड़ कर गैंगस्टर को काबू करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। पुलिस सुबह कपूरथला रोड पर स्थित स्पोर्ट्स कालेज, बस्ती बावा खेल, बस्तीयात इलाके, किशनपुरा, संतोखपुरा व आसपास के इलाकों से इन गैंगस्टर से जुड़े लोगों को काबू कर रही है। आज सारा दिन सी.आई.ए. स्टाफ में पुलिस अधिकारियों की टीम जुटी रही। पता चला है कि गत 24 घंटे में पुलिस टीमें 100 से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है और लगातार जारी है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News