Watch Video: 6 हाजर करोड़ के ड्रग मामले में पहली बार बोले मुख्यमंत्री

punjabkesari.in Monday, Jan 19, 2015 - 04:48 PM (IST)

लुधियाना (कुलवंत): 6 हजार करोड़ के सिंथैटिक ड्रग मामले में पहली बार मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केंद्र इसकी जांच किसी भी एजैंसी और कहीं से भी करवा ले, उन्हें कोई ऐतराज नहीं है। 

मुख्यमंत्री बादल ने  ई. डी. के 2 आधिकारियों के तबादले के बारे में कहा कि यह विभाग केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय के साथ जुड़ा हुआ है। इन आधिकारियों के तबादले का फैसला केंद्र सरकार का था। उनका कहना है कि सरकार ई.डी के काम में कोई दखलअंदाजी नहीं कर रही।

उन्होंने साफ किया कि जो आधिकारियों के तबादले को भाजपा-अकाली दल की साजिश बताते हैं, सरासर झूठ है। गौरतलब है कि गत दिवस पंजाब के राजस्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया से पूछताछ करने वाले प्रवर्तन निदेशालय के असिस्टैंट डायरेक्टर निरंजन सिंह का  तबादला कोलकाता कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News