झुग्गियों में आग, जलकर बच्चे की मौत

Monday, Jan 19, 2015 - 05:10 AM (IST)

फत्तूढींगा (स.ह.): गांव अडनावाली में प्रवासी मजदूरों की झुग्गियों को दोपहर के समय अचानक आग लगने के कारण झुग्गी में सोए 6 वर्षीय बच्चे दिनेश पुत्र मनोज गांव कबीरा जिला सारसा (बिहार) की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार प्रवासी मजदूर बस अड्डा अडनावाली के पास एक किसान के खेतों में झुग्गियां बनाकर बसे हुए हैं व मेहनत-मजदूरी का काम करते हैं। मृतक के बच्चे के चाचा अशोक कुमार ने बताया कि हम खेतों में गोभी काटने गए हुए थे कि हमारी महिलाएं नजदीकी विवाह समागम में शामिल होने गई हुई थीं व झुग्गियों में 4 बच्चे ही थे कि अचानक झुग्गियों को आग लग गई, जिस कारण झुग्गी में सोया 6 वर्षीय बच्चा दिनेश झुलस गया व उसका पिंजर ही मिला। 
 
आग की लपटें देखकर नजदीकी लोगों ने आग पर काबू पाया, पर इतने में 4 झुग्गियां जल गईं व बच्चे की मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस थाने के एस.एच.ओ. सुखविन्द्र सिंह संधू सहित पुलिस पार्टी मौके पर पहुंचे व 174 आई.पी.सी. की कार्रवाई करने के बाद बच्चे की लाश को एंबूलैंस द्वारा सिविल अस्पताल कपूरथला के मुर्दाघर में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 
Advertising