डी.ए.वी. हाल्ट बना स्टूडैंट्स के लिए पिकनिक स्पाट

Monday, Jan 19, 2015 - 02:40 AM (IST)

जालंधर (राज): जालंधर से कपूरथला जाने वाली रेल लाइन पर डी.ए.वी. हाल्ट का स्टॉपेज है। इस हाल्ट पर फिरोजपुर आने-जाने वाली सभी पैसेंजर व डी.एम.यू. गाडिय़ों का स्टॉपेज है। रेलवे के सिटी स्टेशन पर रेलवे के सभी नियम लागू होते हैं।
 
- सबसे पहला नियम प्लेटफार्म लेकर जाना। 
- दूसरा नियम रेल ट्रैक पार करने के लिए पुल का प्रयोग करना।
- तीसरा नियम प्लेटफार्म पर टांगें लटकाकर नहीं बैठना।
- चौथा नियम रेल ट्रैक के अंदर नहीं चलना।
 
ये सभी व और भी कितने ही नियम हैं जिनकी पालना न करने पर जुर्माना व सजा तक या दोनों हो सकते हैं, परन्तु हाल्ट का नजारा देखकर ऐसा प्रतीत होता था कि ये रेलवे का हाल्ट न होकर कोई पिकनिक का स्थान हो या कालेज का कैम्पस। जहां पर पढऩे वाले स्टूडैंट किसी ग्राऊंड में घूम रहे हों। कालेज में पढऩे वाले स्टूडैंट रेलवे नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे थे। बिना रोक-टोक रेल ट्रैक को पार कर अपनी जान खतरे में डाल रहे थे। 
 
वहीं छात्राएं रेल ट्रैक के अंदर घूम रही थीं व स्टूडैंट ट्रैक पर बैठकर मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे थे। क्या इन्हें रेलवे के नियमों का पालन करने के लिए नहीं बताया जाता। हर रोज हो रहे हादसों में लोग अपनी कीमती जान गंवा बैठते हैं, जिसकी किसी को कोई परवाह नहीं।
Advertising