पैट्रोलियम उत्पादों पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने के मुद्दे पर कांग्रेस व भाजपा आमने-सामने

punjabkesari.in Sunday, Jan 18, 2015 - 04:10 AM (IST)

कच्चा तेल 60 प्रतिशत सस्ता हुआ पर भारत में सरकार ने कीमतें 10 प्रतिशत ही कम कीं : अमरेन्द्र
जालंधर (धवन): पैट्रोलियम उत्पादों तथा पैट्रोल व डीजल पर केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा 2 रुपए प्रति लीटर की एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने के मुद्दे पर कांग्रेस व भाजपा आमने-सामने आ गए हैं। कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि उसने पूरी राहत लोगों को नहीं दी। पूर्व मुख्यमंत्री कै. अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम 115 डालर प्रति बैरल से कम होकर 50 डालर प्रति बैरल पर आ गए हैं। इसका अर्थ यह है कि कच्चे तेल के दामों में 60 प्रतिशत की नर्मी आई है, जबकि केंद्र की भाजपा सरकार ने भारत में पैट्रोल व डीजल के दाम केवल 10 प्रतिशत ही घटाए हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि हर बार केंद्र सरकार ने पैट्रोल व डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा कर अपनी आमदनी बढ़ाने की कोशिश की। भाजपा सरकार जनता को धोखा दे रही है व एक्साइज ड्यूटी बढ़ा कर लोगों को मूर्ख बनाने की कोशिशें की जा रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News