Watch Video: ड्रग्स मामले को लेकर फिर गर्मार्इ पंजाब की सियासत

Saturday, Jan 17, 2015 - 04:13 PM (IST)

जालंधरः ई.डी.अफसर निरंजन सिंह के तबादले के बाद पंजाब की राजनीति गर्मा गई है। राज्य कांग्रेस प्रधान प्रताप सिंह बाजवा ने इस पर अफसोस जताया है।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए बाजवा ने कहा कि मोदी सरकार विधानसभा चुनावों के आगे झुक गई है। उन्होंने कहा कि अकाली दल के दबाव के कारण यह तबादला हुआ है। 

वहीं आम आदमी पार्टी के एम.पी. भगवंत मान ने भी निरंजन सिंह के तबादले के लिए अकाली-भाजपा गठबंधन को जिम्मेदार ठहराया है। भगवंत मान ने कहा कि यह पंजाब के लोगों के लिए दुख की बात है। यह सब कुछ मिली भगत के साथ हुआ है।

निरंजन सिंह के तबादले की खबर आने के बाद लगभग सारी सियासी पार्टियों की तरफ से प्रतिक्रिया दी गर्इ है.। सभी का कहना है कि कैबिनेट मंत्री को बचाने के लिए ही यह सारा खेल रचा गया है।

बता दें कि मादक पदार्थ से संबंधित 6000 करोड़ रुपए के कथित धन शोधन मामले में पंजाब के राजस्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया से पूछताछ करने वाले प्रवर्तन निदेशालय के असिस्टैंट डायरेक्टर निरंजन सिंह का  तबादला कोलकाता कर दिया गया है।

 

Advertising