मजीठिया से पूछताछ करने वाले ED अधिकारी का तबादला

Saturday, Jan 17, 2015 - 12:26 PM (IST)

जालंधरः मादक पदार्थ से संबंधित 6000 करोड़ रुपए के कथित धन शोधन मामले में पंजाब के राजस्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया से पूछताछ करने वाले प्रवर्तन निदेशालय के असिस्टैंट डायरेक्टर निरंजन सिंह का  तबादला कोलकाता कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि ई. डी. ने पिछले साल अपने कुछ अफसरों को बढ़िया काम करने के लिए सम्मानित किया था,जिसमें ई. डी. जालंधर के सहायक निर्देशक निरंजन भी शामिल थे। उन्हें पंजाब में ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश करने के लिए सम्मानित किया था। 

गौरतलब है कि प्रवर्तन  निदेशालय एक अंतर्राष्‍ट्रीय मादक पदार्थ गिरोह की जांच कर रही है जिसका पता एन.आर.आई. अनूप सिंह कहलों की गिरफ्तारी के बाद चला था।

उसे मार्च 2013 में फतेहगढ़ साहिब पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस मामले में अन्य आरोपी के बयान के बाद मजीठिया का नाम उभरा था। सम्मन जारी होने के बाद मजीठिया ने केंद्रीय जांच एजैंसी से पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया था।  

Advertising