Watch Video: किनसे बरामद हुई चोरी की लग्जरी गाड़ियां?

Saturday, Jan 10, 2015 - 03:16 PM (IST)

अमृतसर: अमृतसर पुलिस ने बीते दिनों अंतरराज्यीय कार चोर गिरोह के मकड़जाल को तोड़ते हुए गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार करके उनके पास से 64 लग्जरी गाड़ियां बरामद की थी।

अमृतसर पुलिस की इस सफलता पर उसकी तारीफ भी हो रही है। स्थानिय निकाय मंत्री अनिल जोशी ने खुद अमृतसर पुलिस के कमिश्नर जतिन्दर सिंह औलख को चिट्ठी लिख कर पुलिस की कार्रवाई की प्रशंसा की है लेकिन इसके साथ ही यह भी मांग की है कि जिन लोगों के पास से चोरी की लग्जरी गाड़ियां बरामद हुई हैं उनके नाम सार्वजनिक किए जाएं। 

यह है वह चिट्ठी जो अनिल जोशी ने पुलिस कमिश्नर जतिन्दर सिंह औलख को लिखी है। चिट्ठी में साफ लिखा है कि जिन लोगों से गाड़ियां बरामद हुई हैं उनके नाम सार्वजनिक किए जाएं ताकि यह पता लग सके कि कौन से रसूखदार या राजनीतिक लोग इन गाड़ियों का इस्तेमाल कर रहे थे, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से यह खबरें छप रही हैं कि वी.आई.पी. नंबरों वाली इन चोरी की गाड़ियों का इस्तेमाल कई रसूखदार और पोलिटिकल लोगों द्वारा किया जाता रहा है।

गौरतलब है कि अमृतसर पुलिस ने अंतरराज्यीय कार चोर गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार करने के बाद उनकी निशानदेही से पहले 35 और बाद में 29 लग्जरी गाड़ियां बरामद की जिन सभी पर वी.आई.पी. नंबर लगे हुए हैं।
Advertising