Watch Video: पहले गेहूं संभाल नहीं सके, अब शुरू की गेहूं चोरी!

punjabkesari.in Thursday, Jan 08, 2015 - 01:39 PM (IST)

फिरोजपुर: सरकारी खरीद एजैंसियों की तरफ से स्टोर किए गोदामों में अनाज की सही संभाल न किए जाने के कारण जहां करोड़ों रुपए का अनाज नष्ट होने के मामले सामने आ रहे हैं। 
 
वहीं अब पंजाब एग्रो के टैक्निकल अफसर की तरफ से चौकीदार के साथ मिल कर अनाज को खुर्द-बुर्द करना भी शुरू कर दिया है। इसी के अंतर्गत थाना सिटी की पुलिस ने बॉर्डर रोड पर स्थित गोदाम में से चोरी हो रहे माल को बरामद कर लिया है।
 
सरकारी खरीद एजैंसियों की तरफ से स्टोर किए माल की सही संभाल न होने के कारण गेहूं और धान की फसल खराब हो रही है, वही अफसरों की आपसी मिली भगत ने सरकार को चूना लगाने का नया रास्ता ढूंढते हुए माल को ही गोदामों में से उड़ाना शुरू कर दिया है। फिलहाल टैक्निकल अफसर और चोरी हुए माल की खोज के लिए छापेमारी जारी है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News