प्रापर्टी टैक्स से करोड़ों कमाने के सपने धरे रह गए
punjabkesari.in Thursday, Jan 08, 2015 - 02:12 AM (IST)

कमिश्नर ने बैठक बुलाकर प्रापर्टी टैक्स का ब्यौरा बनाने के अधिकारियों को दिए निर्देश
अमृतसर (राणा): नगर निगम के प्रापर्टी टैक्स से करोड़ों कमाने के सपने धरे के धरे रह गए हैं। सरकार की नई अधिसूचना के मुताबिक प्रापर्टी टैक्स के घेरे से 125 गज तक के घरों को बाहर करने से डेढ़ लाख घरों से प्रापर्टी टैक्स नहीं लिया जा सकेगा। डेढ़ लाख यूनिट ही इसके घेरे में आएंगे। पूर्व अनुमान के मुताबिक विभाग उम्मीद लगाकर बैठा था कि प्रापर्टी टैक्स से 45 से 50 करोड़ रुपए की आय होगी। पर नए फरमान के बाद यह आय मात्र 20 करोड़ तक ही पहुंच पाएगी। यानी प्रापर्टी टैक्स से होने वाली कमाई हाऊस टैक्स से भी कम हो जाएगी। हाऊस टैक्स से निगम को 23 करोड़ रुपए तक की आय होती रही है। निगम कमिश्नर प्रदीप सभ्रवाल ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उन्हें इसे लेकर सारा डाटा इकट्ठा करने को कहा है ताकि इसे अमली रूप दिया जा सके।
50 गज के घरों का टैक्स पूरा माफ : नई अधिसूचना के मुताबिक 50 गज के मकान में बने हुए घरों का टैक्स माफ कर दिया गया है। 125 गज तक में बने एक मंजिला घर को भी टैक्स नहीं देना होगा। हालांकि 2 मंजिला व 3 मंजिला घरों पर यह टैक्स लगेगा। 100 गज के मकान को लेकर सरकार ने स्थिति स्पष्ट नहीं की है। 100 गज के एक मंजिला मकान तो टैक्स फ्री हैं लेकिन 2 मंजिला व 3 मंजिला मकान को लेकर निगम खुद उहापोह की स्थिति में है।