कल नशे के खिलाफ धरने पर बैठेंगे सुखबीर बादल!

punjabkesari.in Sunday, Jan 04, 2015 - 05:54 PM (IST)

चंडीगढ़: नशे के मुद्दे पर शिरोमणि अकाली दल ने एलान किया कि पार्टी नशे के खिलाफ अभियान शुरू करेगी। नशे का मुद्दा इतना बढ़ गया है कि इसको लेकर शिअद-भाजपा गठबंधन में टकराव बढ़ता जा रहा है। 

शिअद के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने कहा था कि अंतर्राष्‍ट्रीय सीमा से तस्करी को रोकने के लिए तथा बी.एस.एफ. पर दबाव बनाने के लिए वह अटारी सीमा, फाजिल्का की सदकी जांच चौकी तथा गुरदासपुर में अंतर्राष्‍ट्रीय सीमा पर 5 जनवरी को धरना देंगे, तथा वह सभी धरने शांतिपूर्वक होंगे। 

सीमा की रक्षा के बारे में बात करते हुए बादल ने कहा था कि सीमा की रक्षा करना बी.एस.एफ. की जिम्मेदारी है  लेकिन पंजाब का उस पर किसी भी तरह का कोई नियंत्रण नहीं है। उनका कहना था कि अगर नशे को रोकना है तो इसके लिए जरूरी है कि सीमा पार से तस्करी को रोका जाए। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News