चोरी के मामलों में 9 काबू

punjabkesari.in Sunday, Jan 04, 2015 - 12:56 AM (IST)

फिरोजपुर: हरदयाल सिंह मान एस.एस.पी. ने आयोजित पत्रकार सम्मेलन में बताया कि एस.पी. डिटैक्टिव अमरजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने गत कुछ समय से घरों में से सोने के आभूषण व गैस सिलैंडर आदि चोरी करने वाले अलग-अलग मामलों में 9 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है जिनसे करीब साढ़े 9 लाख के मूल्य के सोने के आभूषण एक मोटरसाइकिल, एक ट्रक 28 सिलैंडर और 2 एल.सी.डीज बरामद की हैं। 

उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान विक्की उर्फ बीन्डा पुत्र कुलवंत सिंह, आकाश पुत्र अमर, आकाश  वासी बस्ती शेखां वाली, जस्सा उर्फ बटवाल पुत्र दर्शन सिंह वासी हुंदल कालोनी मल्लांवाला, गोरा पुत्र सिमना, सुनील उर्फ शीला पुत्र सतपाल, चंदन पुत्र अशोक कुमार, सुक्खा पुत्र जोनस वासी मक्खू और गुलशन पुत्र मख्त्यार वासी अराइयांवाला के रूप में हुई है। 
 
एस.एस.पी. ने बताया कि डी.एस.पी. विभोर शर्मा के नेतृत्व में थाना सिटी के एस.एच.ओ. के नेतृत्व में पुलिस ने विक्की उर्फ बीन्डा और आकाश वासी बस्ती शेखां को गिरफ्तार कर उनसे घरों में से चोरी किए गए सोने के आभूषण और अन्य सामान बरामद किया। उन्होंने बताया कि विक्की के खिलाफ पहले भी चोरी, लूटपाट और नशीले पदार्थों संबंधी थाना फिरोजपुर और गुरुहरसहाय में मुकद्दमे दर्ज हैं और कुछ दिन पहले उन्होंने जसविंद्र सिंह पुत्र सतपाल सिंह वासी सूरज एवेन्यू के घर से सोने के आभूषण चोरी किए थे और विजय कुमार पुत्र हंस कुमार वासी मोहल्ला बुधवारा वाला के घर से सोने के आभूषण और नकदी चोरी की थी। एस.ए.पी. ने बताया कि इन कथित चोरों से पुलिस ने करीब एक लाख के मूल्य के सोने के आभूषण बरामद किए हैं। 
 
श्री मान ने बताया कि थाना मक्खू की पुलिस ने एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर जगदेव सिंह के नेतृत्व में गोरा पुत्र सिमना, सुनील उर्फ शीला पुत्र सतपाल, चंदन पुत्र अशोक कुमार, सुक्खा पुत्र जोनस वासी मक्खू और गुलशन पुत्र मुख्त्यार वासी अराइयांवाला को गिरफ्तार कर उनसे चोरी के 24 गैस सिलैंडर, एक एल.सी.डी., एक वाशिंग मशीन और एक चोरी का मोटरसाइकिल बरामद किया है। उन्होंने बताया कि ये चोर दिन के समय रैकी करते थे और रात को लोगों के घरों और स्कूलों में चोरियां किया करते थे। एस.एस.पी. ने बताया कि थाना मल्लांवाला की पुलिस ने एस.एच.ओ. दविंद्र प्रकाश के नेतृत्व में जस्सा सिंह उर्फ बटवाल पुत्र दर्शन सिंह को गिरफ्तार कर उसके घर से चोरी के 4 गैस सिलैंडर, एक इन्वर्टर बैटरे सहित, एक एल.सी.डी., एक गट्टे में से 3.5 किलो देसी घी और करियाने का सामान चोरी किया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News