‘गुरु नगरी’ में 22 को होगी शाह की रैली

punjabkesari.in Saturday, Jan 03, 2015 - 11:04 AM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत): पंजाब में भाजपा की राजनीतिक जमीन और मजबूत करने व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘मन की बात’ में उठाई गई पंजाब में ड्रग्स की चिंता के प्रति पंजाब के बाशिंदों खासकर युवाओं को जागरूक करने के लिए 22 जनवरी को गुरु नगरी अमृतसर में बड़ी रैली की जाएगी। 

रैली में प्रदेश भर से भाजपा कार्यकत्र्ता हिस्सा लेंगे और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इसी रैली के जरिए पंजाब में भाजपा की नशा विरोधी मुहिम का आगाज करेंगे। रैली के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश के छोटे-बड़े शहरों-कस्बों और ग्रामीण इलाकों में ‘नशा विरोधी जागरूकता मार्च’ निकालेगा। 

इस महत्वाकांक्षी राजनीतिक अभियान के लिए प्रदेश भाजपा ने शुक्रवार देर शाम करीब साढ़े 7 बजे बैठक बुलाई। बैठक में प्रदेशाध्यक्ष कमल शर्मा, राष्ट्रीय सचिव तरुण चुघ और भाजयुमो के राष्ट्रीय प्रधान अनुराग ठाकुर के शामिल होने की संभावना है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News